सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करें- आयुक्त

बस्ती 25 जून , मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए विद्यालयों में नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जाय। प्रवर्तन कार्य में तेजी लायी जाय तथा प्रत्येक दुर्घटना की समीक्षा करके इसके कारणों की जानकारी की जाय। सभागार में आयोजित मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि अधिक दुर्घटना वालें ब्लैक स्पाट पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करके इन्हें समाप्त किया जाय।
उन्होने नेशनल हाईवे पर आवश्यकतानुसार संकेतक चिन्ह लागाये जाने का निर्देश संबंधित को दिया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि सड़को को गड्ढामुक्त करने की कार्ययोजना अभी से ही बना ली जाय, जिससे कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा का सामना श्रद्धालुओं को ना करना पड़ें। इसके साथ ही दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का स्वैच्छि मदद प्रदान करने वाले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को बढावा देने के लिए शासन स्तर पर पत्र प्रेषित करने का निर्देश संबंधित को दिया और कहा कि जनपद स्तर पर भी ऐसे नेक व्यक्तियों को सम्मानित कराया जाय।
आईजी आर.के. भारद्वाज ने कहा कि सरकारी एंबुलेन्स के साथ-साथ प्राईवेट एंबुलेन्स के गतिविधियों पर निगाह रखी जाय। ई-रिक्शा का रूट निर्धारित किया जाय। उन्होने कहा कि टैªक्टर-ट्राली पर लाल पट्टी (रिफ्लेक्टर) लगवाया जाय, जिससे दुर्घटना होने से बचा जा सके।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रवि कान्त शुक्ला ने बताया कि माह अप्रैल से मई 2024 तक बिना हेलमेट के बस्ती में 1209, सिद्धार्थनगर में 4114 तथा संतकबीर नगर में 1965 व्यक्तियों का चालन किया गया। उन्होने बताया कि जनवरी से मार्च तक बस्ती में 16, सिद्धार्थनगर में 02 तथा संतकबीर नगर में 12 लाइसेंस धारको का लाइसेंस निरस्त किया गया। बैठक में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.एस. दुबे, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक, एआरटीओ पंकज कुमार, परियोजना निदेशक, राजेश झा, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल, अवधेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी भानुभाष्कर, एआरएम आयुष भट्नागर, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *