बस्ती। ग्रामीण बैंक कर्मचारियों के हितों के लिये अनवरत संघर्ष करने वाले का. केे.के. श्रीवास्तव को बड़ौदा यूपी बैंक के सेवानिवृत्त समिति का अध्यक्ष चुना गया है। प्रतापगढ में आयोजित समिति के सम्मेलन में हुये चुनाव के दौरान उन्हें अध्यक्ष चुना गया।
का. के.के. श्रीवास्तव को बड़ौदा यूपी बैंक के सेवानिवृत्त समिति का अध्यक्ष चुने जाने पर लोगों में प्रसन्नता है। मंगलवार को बैंक के साथ ही टेªड यूनियन से जुड़े अनेक लोगों ने उनके घर पहंचकर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। का. के.के. श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपे गये हैं पूरा प्रयास होगा कि बड़ौदा यूपी बैंक के सेवानिवृत्त कार्मिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाय। इस दिशा में प्रयास निरन्तर जारी रहेगा। बैंक इम्पलाइज यूनियन के शिवम् द्विवेदी ने कहा कि हमारे बैंक संगठन संरक्षक की जीत निश्चित रूप से बड़ी उपलब्धि है। उनका सहयोग बड़ौदा यूपी बैंक कर्मियों को निरन्तर मिलता रहेगा।
देश के सबसे बड़े ग्रामीण बैंक बड़ौदा यूपी बैंक के सेवानिवृत्त फोरम की आम सभा में का. के.के. श्रीवास्तव को अध्यक्ष चुने जाने पर टेªड यूनियन नेता का.के.के. तिवारी, का. अशर्फीलाल, शिक्षक संघ के उदयशंकर शुक्ल, महिला आंगनवाड़ी के शिवसागर पाण्डेय, राज्य कर्मचारी से शिवशंकर, मस्तराम वर्मा, राम अधार पाल, अष्टभुजा शुक्ल, बंश गोपाल मिश्रा , सलिल जैन , अंकित विष्णोई, विशाल चौधरी, सब्बीर अहमद, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
का. के.के. श्रीवास्तव को बड़ौदा यूपी बैंक के सेवानिवृत्त समिति का अध्यक्ष चुने जाने पर लोगों में प्रसन्नता है। मंगलवार को बैंक के साथ ही टेªड यूनियन से जुड़े अनेक लोगों ने उनके घर पहंचकर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। का. के.के. श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपे गये हैं पूरा प्रयास होगा कि बड़ौदा यूपी बैंक के सेवानिवृत्त कार्मिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाय। इस दिशा में प्रयास निरन्तर जारी रहेगा। बैंक इम्पलाइज यूनियन के शिवम् द्विवेदी ने कहा कि हमारे बैंक संगठन संरक्षक की जीत निश्चित रूप से बड़ी उपलब्धि है। उनका सहयोग बड़ौदा यूपी बैंक कर्मियों को निरन्तर मिलता रहेगा।
देश के सबसे बड़े ग्रामीण बैंक बड़ौदा यूपी बैंक के सेवानिवृत्त फोरम की आम सभा में का. के.के. श्रीवास्तव को अध्यक्ष चुने जाने पर टेªड यूनियन नेता का.के.के. तिवारी, का. अशर्फीलाल, शिक्षक संघ के उदयशंकर शुक्ल, महिला आंगनवाड़ी के शिवसागर पाण्डेय, राज्य कर्मचारी से शिवशंकर, मस्तराम वर्मा, राम अधार पाल, अष्टभुजा शुक्ल, बंश गोपाल मिश्रा , सलिल जैन , अंकित विष्णोई, विशाल चौधरी, सब्बीर अहमद, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
Post Views: 158