बहराइच – शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा स्थित अब्दुल कादिर इंटर कॉलेज सभागार में अदबी संगठन अंजुमन फरोगे अदब बहराइच के तत्वाधान में जिले के प्रसिद्ध शायर मजहर सईद अलीग बहराइची की किताब आंसुओं की जबा का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआlइस कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर व उस्ताद शायर असर बहराइची ने की,जबकि बतौर मुख्य अतिथि मशहूर अफसाना निगार डॉक्टर उबैदुल्लाह चौधरी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिले के सीनियर शायर डॉक्टर अतहर रहमानी मौजूद थेlइस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुफियान अहमद अंसारी ने किया l इस अवसर पर सैकड़ो लोग मौजूद थेl