रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा शहर के मुख्य बाजार/सड़कों/चौराहों पर ट्रैफिक एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन का निरीक्षण करने के दृष्टिगत पैदल गश्त किया गया।
पैदल गश्त के दौरान डीएम व एसपी द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत बरदहिया चौकी से पुरानी सब्जी मण्डी तक पैदल गश्त करते हुए फुटपाथ किनारे अवैध रूप से लगाये गये ठेले, अनियमित तरीके से किये गये वाहन पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण कर वेन्डरों को व्यवस्थित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया।
गश्त के दौरान उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेष दुबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी अतिश कुमार सिंह, ईओ नगरपालिका खलीलाबाद अवधेश कुमार भारती, यातायात प्रभारी परमहंस, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव, सहित आवश्यक पुलिस बल व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।