महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या l विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने पंडित लक्ष्मी कांत दीक्षित के निधन को राष्ट्रीय क्षति बताते हुये कहा श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की प्राणप्रतिष्ठा कराने वाले वैदिक विद्वान ज्योतिष शास्त्र और भूमि शोधन के ख्यातिप्राप्त तपस्वी पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित एक मृदुल भाषी और धार्मिक,सामाजिक और वैदिक परंपराओं को जीवंत करने वाले थे ऐसे महान मनीषी” का जाना दुखद और स्तब्ध करने वाला है। विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा नब्बे वर्षीय पंडित लक्ष्मी कांत दीक्षित का निधन वाराणसी में हुआ,वह जीवंत पर्यंत वैदिक और ज्योतिष शास्त्र के प्रति समर्पित रहे,श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पदाधिकारियों के आग्रह पर उन्हों ने अपने वरिष्ठ सहयोगी शिष्यों के साथ प्राण प्रतिष्ठा पूजन निर्विघ्न समपन्न कराया था।