महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या 22 जनवरी। आज अयोध्याधाम विकास समिति के तत्वावधान में हनुमान चालीसा पाठ करके सत्याग्रह किया गया। अयोध्याधाम जंक्शन के दक्षिण दिशा में स्थित अधिग्रहण के प्रभाव क्षेत्र में आने वाले निवासियों में भारत सरकार तथा रेलवे प्रशासन को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए धार्मिक अनुष्ठान का सहारा लिया। हनुमान चालीसा पाठ में आए हुए सभी प्रभावित निवासियों ने श्री रामलला के अनन्य भक्त तथा अयोध्या के राजा हनुमान जी से विस्थापन से बचाने के लिए प्रार्थना की। समिति के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद तिवारी नहीं बताया कि आने वाले समय में श्री राम लला सरकार को भी ज्ञापन देने हम अधिग्रहण से प्रभावित नागरिक जाएंगे। इस अवसर पर पार्षद विनय जायसवाल, श्रीनिवास शास्त्री, शीतला प्रसाद दुबे, दिनेश मिश्रा, हरिनाथ यादव, अनुराग वर्मा, दो बंशीधर, डॉक्टर ओमप्रकाश वर्मा, संजय वर्मा, मनोज सोनकर, अभिनव मिश्रा, सुदामा वर्मा, रंजीत दुबे, बांकेलाल, रामकृष्ण गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।