बस्ती। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष जय गोविन्द पाण्डेय ने शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से हाथरस सहित विभिन्न जनपदों में हो रही ब्राम्हणों की हत्याओं पर कठोर कार्रवाई तथा उनके परिवारों की सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गई है। ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार के मद्देनजर सोशल मीडिया के माध्यमों से उत्तर प्रदेश को ब्राम्हण हत्या प्रदेश कहा जा रहा है जो सभ्य समाज एवं जनप्रिय सरकार के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। ब्राह्मण पर हो रहे अत्याचार को लेकर जिम्मेदार राजनेताओं द्वारा इसका प्रतिकार ना किया जाना अपराधियों एवं समाज के विरोधियों के हौसले को बुलंद करता है। जनपद हाथरस के ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष योगेश उपाध्याय की गत 14 जून को निर्मम हत्या किया जाना कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। उक्त घटना का जिक्र करते हुए जिलाध्यक्ष ने मांग किया कि अपराधियों की गिरफ्तारी करने, परिवार एवं गवाहों के जानमाल की सुरक्षा तथा पीड़ित परिवार को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की कृपा करें।