पीड़ित ने लगाया प्रशासन से न्याय की गुहार रवि प्रकाश पाण्डेय संवाददाता

 

सिद्धार्थनगर- थाना त्रिलोकपुर के अन्तर्गत ग्राम पटखौलीमाफी मे लगभग तीन माह पहले एक पीड़ित की लडकी के गायब होने की त्रिलोकपुर थाने पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराया था जिसको लेकर पुलिस व परिवार के लोग काफी प्रयास कर रहे थे,उसके बाद भी कोई जानकारी हासिल नही हो पाया था,।तीन माह बाद घर वालो और पुलिस के अथक प्रयास से गायब लड़की को बरामद कर लिया गया है।वही मीडिया से बात करते हुए पीड़ित ने बताया कि हमारे लडकी का फोन आया जो की आप बीती अपने परिवार को बताया इसकी सूचना थाना त्रिलोकपुर पुलिस को दिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लडकी को बरामद कर लिया,लडकी की माता,पिता व चाचा ने आरोप लगाया है कि हमारे लडकी को गांव की एक महिला ने बहला फुसला कर गायब करवाया था।वह लोग काफी दबंग व पैसे वाले है जो बार बार धमकाते रहते है अगर लडकी ने धारा 164 के तहत कोर्ट में सही बयान कर दी तो जान से मार देगे । लडकी के पिता ने बताया की हमारी लडकी नाबालिग है जिसका उम्र चौदह वर्ष है।अब देखने वाली बात होगी की पीड़ित को न्याय मिल पाता है या नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *