रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर । दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद न्यायालय परिसर में प्रातः योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागणों एवं अन्य योग साधकों को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील करते हुए कहा कि योग से हमारा शरीर और मन स्वस्थ एवं निरोग रहता है। उन्होंने योग करने के प्रति उपस्थित लोगों को उत्साहित एवं प्रेरित किया।
न्यायालय परिसर में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायालय कर्मचारियों, परा विधिक स्वयं सेवकों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।