बस्ती – विश्व योग दिवस के अवसर पर आर्य वीर दल बस्ती द्वारा राहुल आर्य व्यायाम शिक्षक सार्वदेशिक आर्य वीर दल के नेतृत्व में जी वी एम कान्वेंट स्कूल बस्ती में योग प्रोटोकाल के अभ्यास के साथ सर्वांग सुंदर व्यायाम और आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। राहुल आर्य ने बताया कि आर्य वीर दल देश के युवाओं में सकारात्मक सोच और पुरुषार्थ की भावना पैदा कर रहा है। जिससे समाज को एक आदर्श नागरिक प्राप्त हो सके। सहायक शिक्षक राम तनय, महिमा और निधि प्रिया ने बच्चों को प्रोत्साहन देते हुए उनके योगाभ्यास में मदद की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह और संतोष सिंह ने भी योग ने भी योग प्रोटोकाल का अभ्यास किया और कहा कि योग सबको जोड़ने का काम करता है। योग हमारे जीवन का आधार है। इस अवसर वर्तिका, अवंतिका, सिमरन, एंजल, राजश्री सिंह, भालचंद यादव, जय पाठक, प्रतीक ने बेहतर प्रदर्शन किया।
गरुण ध्वज पाण्डेय