योग विश्व को भारत की अनुपम देन, प्रकृति से जुड़े रहने का संदेश देता है विश्व योग दिवस – राजमाता आशिमा सिंह

*चलता रहा यज्ञ और योग*
बस्ती – भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, इंडियन योग एसोसिएशन बस्ती एवं विश्व संवाद परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज में आयोजित विश्व योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि राजमाता आशिमा सिंह ने कहा योग विश्व को भारत की देन है यह हमें प्रकृति से जुड़ने का संदेश देता है। प्रकृति और पशु पक्षियों वृक्षों आदि के नाम से ही आसनों का निर्माण हुआ है। इसे जीवन में धारण करने से ही जीवन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। जे पी सिंह डी एफ ओ बस्ती ने पतंजलि योगपीठ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे जनसामान्य के लिए योग को सुलभ बनाने वाली संस्था बताया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ दीप प्रज्वलन और सुभाष चन्द्र आर्य जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति के मधुर भजन से किया गया। रजनी मिश्रा और राधेश्याम आर्य द्वारा रोग निवारक एवं पर्यावरण शोधन सामग्री से अग्निहोत्र पूरे प्रोटोकाल के दौरान चलता रहा। योग प्रशिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय, सौरभ तुलस्यान मण्डल प्रभारी इंडियन योग एसोसिएशन और बबली शर्मा द्वारा योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया गया और उसकी सावधानियां और लाभ बताए गए। इस अवसर पर आयोजक डा नवीन सिंह राष्ट्रीय महासचिव विश्व संवाद परिषद योग एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ ने बताया कि आमजनमानस को योग, यज्ञ और आयुर्वेद से जोड़ना संस्था का मुख्य उद्देश्य है जिसके लिए कार्यकर्ता निरंतर लगे हुए हैं। ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि जिले के न्यायालय, स्टेडियम, तहसीलों और ब्लाक स्तर पर पतंजलि के योग शिक्षकों ने योग प्रोटोकाल कराने में स्थानीय प्रशासन और सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का सहयोग किया है और आगे भी करते रहेंगे। विशिष्ट अतिथि डा रीना पाठक प्राचार्या शिवहर्ष किसान पी जी कॉलेज बस्ती ने कहा कि आदियोगी शिव, महर्षि पतंजलि, घेरण्ड, स्वात्माराम और गुरु गोरक्षनाथ ने पूरी दुनिया को योग से कैवल्य का मार्ग दिखाया है जिससे आज पूरा विश्व एक समान योग प्रोटोकाल का अभ्यास कर रहा है। कर्नल के सी मिश्र ने योग को जीवन का अनिवार्य अंग बताया।
इस अवसर पर अतिथियों को वैदिक साहित्य देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजेश श्रीवास्तव कैलाशी आजीवन सदस्य भारत स्वाभिमान ट्रस्ट यूनिट बस्ती अनुपमा श्रीवास्तव, शोभा पाण्डेय, किरन शुक्ला, सुरेन्द्र शर्मा, कलावती शर्मा, डा शिवेंद्र मोहन पाण्डेय, नंदीश्वर दत्त ओझा, रवि चौबे, संदीप भट्ट, प्रवीण कुमार त्रिपाठी, नवीन त्रिपाठी, डा नवीन श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, समाजसेवी अंकुर वर्मा, जवाहर यादव, प्रवीण कुमार , प्रवीण कुमार त्रिपाठी, नवीन त्रिपाठी, सौरभ तुलस्यान, शशिकला श्रीवास्तव, योग शिक्षक बी पी आनन्द, अयोध्या प्रसाद कसौधन, नवल किशोर चौधरी, चंद्र प्रकाश चौधरी, मनीष त्रिपाठी, आशुतोष कुमार, पीके श्रीवास्तव, वृहस्पति पाण्डेय , संतोष पाण्डेय, पुष्पा सिंह, रजनी मिश्रा, जागृति मिश्र, हिमांशु यादव, रत्नेश मिश्र सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
गरुण ध्वज पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *