अंबेडकरनगर – शासन की मंशानुरूप ग्रामीण स्तर पर मूलभूत स्वास्थ सुविधाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सी०एच०ओ० के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सी एच ओ की तैनाती की स्थिति, हेल्थ वैलनेस सेंटर की स्थिति, लैपटॉप, प्रिंटर, दवा की उपलब्धता, टीकाकरण, ई – संजीवनी, ई – कवच के साथ अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी निरंतर प्रयासरत है।इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सी०एच०ओ०के साथ बैठक कर शासन की मंशा अनुसार मरीजों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने की नसीहत दी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी सी०एच०ओ० हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर ससमय उपस्थित होकर मरीजों को सेवा प्रदान करें।उन्होंने कहा कि जिन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है उसे तत्काल पूर्ण करा कर संचालित करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि मरीजों के लिए प्रत्येक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर बैठने,पीने का पानी एवं अन्य सभी सुविधाएं सुचारू रूप से संचालित होने चाहिए। इनमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिन सेंटरों पर विद्युत सुचारू रूप से संचालित नहीं है वहां तत्काल विद्युत व्यवस्था दुरुस्त की जाए साथ ही साथ इन समस्त सेंटरों पर टेली कंसलटेंट द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जाए ताकि मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। सुमित माधवपुर जहांगीरगंज,दीपचंद नौरहरी रामपुर टांडा, शिवानी अन्नावा कटेहरी काफी दिनों से अनुपस्थित है, जिनके विरुद्ध जिलाधिकारी द्वारा सेवा मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि जिस भी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी,एम ओ आई सी, डी सी पी एम, सी एच ओ तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।