वर्तमान समय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु प्रसाद का गुरुवार की भोर में करीब चार बजे असामयिक निधन हो गया।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व वह सल्टौवा गोपालपुर विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी पद पर तैनात थे। उनके असामयिक निधन पर बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े हुए अधिकारियों, कर्मचारियों सहित तमाम बेसिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों नें श्रद्धांजलि अर्पित किया है।