बस्ती – जिले के थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती द्वारा शासन के आदेश-निर्देश के अनुपालन में आज दिनांक 19.06.2024 को थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र अन्तर्गत करूवा बाबा तिराहा पर “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशे से होने वाली हानि के संबंध मे विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए सभी को नशा न करने की शपथ दिलाई गई और सभी से अनुरोध किया गया कि अपने अपने ग्राम मोहल्लो में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर जनता को जागरूक करें।