आईआईटी में चयन होने पर स्नेहिल को एडी बेसिक, बीएसए ने किया सम्मानित

बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत लिपिक रागिनी त्रिपाठी के पुत्र स्नेहिल त्रिपाठी का आईआईटी में चयन होने पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक संजय शुक्ल और बीएसए अनूप कुमार ने मंगलवार को सम्मानित किया। दोनों अधिकारियों ने छात्र को मिठाई खिलाकर,अंगवस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया और शुभकामना दिया। एडी बेसिक संजय शुक्ल ने कहा कि कड़ी मेहनत और अनुशासन में रहकर मेहनत की जाय तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नही है। स्नेहिल ने बेसिक शिक्षा विभाग और अपने परिवार का गौरव बढ़ाया है इससे पूरे विभाग का सम्मान बढ़ा है। बीएसए अनूप कुमार ने कहा कि स्नेहिल त्रिपाठी ने विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह से देश की सर्वोच्च संस्था की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है निश्चित तौर पर वह दूसरों के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र त्रिपाठी, विनोद त्रिपाठी, मिथिलेश श्रीवास्तव, अकीउद्दीन खान, डॉ सर्वेष्ट मिश्र, अनिल पांडेय, अनिल चौधरी, रागिनी त्रिपाठी, चित्रा शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *