लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। जनता एक ही सवाल पूछ रही है, आखिर उत्तर प्रदेश में कब आएगा मानसून। लेकिन लग रहा है कि अब इंतजार के दिन लगभग खत्म हो गए हैं। कम से कम मौसम विभाग का पूर्वानुमान तो यही बता रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 जून से यूपी के पूर्वी जिलों में बारिश का आगमन हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पूरे प्रदेश में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड़ से तेज हवाएं चल सकती हैं। लेकिन पूर्वी यूपी में अलग-अलग जगहों पर बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।