नीतीश कुमार की अचानक बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

पटना,15 जून (आरएनएस)। बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मुख्यमंत्रती नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद नीतीश कुमार को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकिस्तकों की टीम उनका इलाज कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार के हाथों में तेज दर्द उठा. दर्ज क्यों और कैसे उठा इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हाथों में उठे दर्ज के असहनीय होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया.
जेडीयू चीफ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पटना स्थिति मेदांता हॉस्पिटल में अडमिट कराया गया है. सीएम नीतीश का इलाज हड्डी रोग डिपार्टमेंट में हो रहा है. बता दें कि बीते कुछ समय से लगातार नीतीश कुमार की तबीयत खराब चल रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी वह कई बार बीमार हुए थे. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान व्यस्त कार्यक्रमों की वजह से उन्हें आराम करने का वक्त नहीं मिला. इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह से लेकर अन्य कार्यक्रमों के चलते भी उनका शेड्यूल काफी व्यस्त रहा.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून को पटना पहुंच रहे हैं. यहां पर वह नालांदा यूनिवर्सिटी के न्यू कैंपस का उद्घाटन करेंगे. यही नहीं मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में उनका पहला बिहार दौरा होगा. ऐसे में नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ने से यह दौरा अधूरा रह सकता है.
यही नहीं 29 जून से जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी होना है. इस बैठक के दौरान संगठन को लेकर बड़े फेर-बदल के संकेत भी लगातार सामने आ रहे हैं. नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, ऐसे में इस बैठक में उनकी मौजूदगी काफी मायने रखती है. अब जब जेडीयू बिहार के साथ-साथ केंद्र में भी अपना महत्वपूर्ण दखल रखती है ये बैठक आगे दशा और दिशा तय करने के लिए काफी अहम मानी जा रही है. ऐसे में नीतीश के जल्द ठीक होने पर ही आगे के समीकरण बने रह पाएंगे.
फिलहाल नीतीश की तबीयत को लेकर डॉक्टरों की ओर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है. हालांकि डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है. उम्मीद है जल्द ही इस पर डॉक्टरों की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *