बस्ती। पुरानी बस्ती थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने फरियादियों की सुनी समस्या।
बता दे पुरानी बस्ती थाने पर आयोजित, थाना समाधान दिवस में आज पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने पहुंचकर थाने पर दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया, तो शेष कई समस्याओं में मौके पर मौजूद पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निपटाने का निर्देश दिया।
आपको बता दें जनपद के प्रत्येक थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें दूर दराज से पहुंचे ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में पुरानी बस्ती थाने पर भी आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमे पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने आज पुरानी बस्ती थाने पर पहुंचकर थाना समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण का प्रयास किया। इसके साथ ही कई मामलों का निस्तारण करते हुए शेष मामलों में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिया है इस मौके पर थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सहित बस्ती तहसील के राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे ।