बस्ती | पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष श्री महेश सिंह के कमलों द्वारा हीरो पैशन प्लस लांच किया गया इस अवसर पर प्रोपराइटर प्रेम अग्रवाल शशांक अग्रवाल हीरो कम्पनी के टी एम सेल्स नितीश निशांक टी एम सर्विस दीपक शुक्ला जी ने देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कम्पनी हीरोमोटोकॉर्प ने सिर्फ अपनी मौजूदा टू व्हीलर रेंज में मौजूद बाइको के अपडेट मॉडल लॉन्च कर रही है बल्कि अलग अलग सेगमेंट में नए स्कूटर और बाइक को भी मार्केट में उतार रही है जिसमे नया नाम जुड़ गया है कम्पनी की पापुलर बाइक हीरो पैशन प्लस का जिसे कम्पनी 100CC इंजन के साथ नए अवतार में लॉन्च किया इस बाइक को वजन इंजन ओर नए कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतार है शोरूम मैनेजर पवन श्रीवास्तव ने बताया हीरो पैशन प्लस अपने शुरूआती दौर में कम्पनी की सबसे सफल बाईको में एक है नई पैशन प्लस में कम्पनी 100CC का सिंगल सिलेंडर इंजन जो एयरकूल्ड इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है इस इंजन के साथ फोर स्पीड गियर बॉक्स को दिया गया है हीरो पैशन प्लस में मिलने वाली फीचर्स में एक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट सैमी डीजटल इस्टुमेंट काल्स्टर एल सीडी डिस्प्ले के साथ साथ स्पीड मीटर रीडिंग मीटर मीटर ट्रिप मीटर फ्यूलगेज और काफी फीचर मिलते हैं लॉचिंग के समय शोरूम के समस्त स्टाफ एवम संभ्रांत ग्राहक पवन श्रीवास्तव विपीन जैसवाल सुनील कुमार संजय तिवारी चंद्रिका अमान अली अभिषेक रोहित सर्वेश आलोक अंकित प्रीतम शेषराम अमरनाथ मुकेश राम आशीष अजय गुप्ता सोनम नेहा शालनी रूपा मानसी सत्य प्रकाश शुक्ला स्वाति सौम्या हीरोफिनकॉर्प से मिथलेश श्रीवास्तव अमीर अली परवीन दिनेश सिंह सन्नी अरविंद मुस्कान श्रीराम सिटी से मनोज सिंह संदीप सिंह अमन प्रेमी विपुल आदि लोग उपस्थित थे पवन श्रीवास्तव ने सब का आभार जताया।