बस्ती। 11 जून उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के एक मदरसे के मौलवी पर मदरसे में तालीम ले रहे बच्चों ने अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में गांव के लोगों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर मौलवी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने का अनुरोध किया है। जानकारी के मुताबिक कि मदरसे में कुछ बच्चे बिहार के भी पढ़ते हैं। आरोप है कि मौलवी उनसे अपने गुप्तांग धुलवाता है। बच्चों ने अपने माता पिता से इसकी शिकायत की। इसके बाद बिहार से कुछ लोग आए और ग्रामीणों से मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है मौलवी ने उल्टे गांव वालों को ही फंसाने की धमकी दे रहा है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बच्चों ने मौलबी के ऊपर जो आरोप लगाया है उसके सबूत मौजूद हैं।