जौनपुर जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को मुंबई से एक महिला अपने प्रेमी के घर पहुंच गयी।प्रेमी के घर पहुंच कर उसने बवाल मचाया।प्रेमिका को देख कर प्रेमी घर छोड़ कर फरहर हो गया ऊक्त गांव निवासी 26 वर्षीय युवक अपने माँ बाप व भाई बहनों के साथ मुंबई में रहता है।वहा उसका दो वर्षों से एक मडियाहू के रहने वाली स्वजातीय लड़की से प्रेम सम्बन्ध हो गया।पहले तो दोनो परिवार के लोग शादी करवाने की सहमति बना लिए थे। लेकिन दो महीने से युवक का परिवार गांव आ गया।युवती को शंका हुई कि शायद युवक की अन्यत्र शादी की बातचीत चल रही है।यह जानकारी होने पर युवती सोमवार को मडियाहू अपने घर आ गयी।वहां से मंगलवार की सुबह अपने भाई के साथ प्रेमी के घर आकर जमकर बवाल किया।काफी देर तक चले बवाल के बाद प्रेमी के परिजन तथा अगल बगल के लोगों के द्वारा युवक से ही शादी काआश्वासन दिया उसके बाद युवती शांत हुई।वह प्रेमी के आने के इंतजार में बैठी है।उधर प्रेमी भागा हुआ है