लेखपाल ने जिंदा व्यक्ति को मृतक दिखा कर सारी संपत्ति किया दूसरे के नाम वरासत।

 

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव का मामला।

रवि प्रकाश पाण्डेय
सिद्धार्थनगर।डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है,जहां गांव में तैनात हल्का लेखपाल ने जिंदा व्यक्ति को मृतक दिखा कर उसकी सारी संपत्ति अन्य व्यक्तियों के नाम पर वरासत कर दिया।पीड़ित ने एसडीएम डुमरियागंज को शिकायती पत्र देकर मृतक दिखा कर संपत्ति को दूसरे के नाम करने वाले हल्का लेखपाल के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव निवासी अब्दुल हकीम ने उपजिलाधिकारी डुमरियागंज को दिए अपने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया है कि,हम लोग मुम्बई में रहकर रोजी रोटी के लिए काम करते हैं,जो गांव में कभी काभार ही आते हैं।हम प्रार्थी के नाम की जमीन को हल्का लेखपाल ने 19 जून 2023 को हमे मृतक दिखा कर गौरा निवासी अब्दुल नइम,अब्दुल हफीज,अब्दुल सलीम,अब्दुल रहीम पुत्र गण अब्दुल हकीम,उर्फ नजीबुल्लाह बेंचू के नाम पर वरासत कर दिया।जिसकी पिछले माह 30 मई 2024 को घर आने पर जानकारी हुई।गांव के हल्का लेखपाल से मिल कर जाना कि ऐसा क्यो किया गया तो हल्का लेखपाल ने कहा कि सही हो जाएगा,पर आप गांव के एक व्यक्ति से मिल लीजिए,जब हम लेखपाल के द्वारा बताए गये गांव के व्यक्ति से मिला तो वह एक लाख रूपए की मांग करते हुए जल्द बाजी में काम नही करने की बात कही।बकौल अब्दुल हकीम गांव में तैनात हल्का लेखपाल पर आरोप लगाते हुए कहते है कि,आय,जाति निवास प्रमाण बिना पैसा लिए रिपोर्ट नही लगाते है।जिसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है।इस सबंध में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज डॉ.संजीव दीक्षित ने कहा कि पीड़ित मुम्बई में रहता है,और उसी नाम के गांव में और लोग है।हल्का लेखपाल ने गलती से वरासत कर दिया है,जिसका जांच के लिए तहसीलदार को नामित किया गया है,जांच के बाद उनकी संपत्ति वापस अब्दुल हकीम के नाम पर किया जाएगा।हल्का लेखपाल के द्वारा एक लाख रुपए की मांग का आडियों की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *