बस्ती। आदर्श कोटेदार संघ के बैनर तले जनपद की कोटेदारों ने कप्तानगंज कस्बे में बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कोटेदारों ने बैठक के दौरान कहा की उन्हें अप्रैल तथा मई माह का कमीशन दिलाया जाय साथ ही उनका कमीशन बढ़ाकर 200 करने व 30 हजार रुपया मानदेय देने की मांग भी की। कोटेदारों ने कहा कि खाद्दान्न रखने के लिए उन्हें गोदाम भी उपलब्ध कराया जाए इसके साथ ही वितरण खत्म होते ही उनका कमीशन उनके खाते में भेज दिया जाए। बैठक में प्रदेश महासचिव दीप नारायण राय ने सभी पदाधिकारी का आश्वासन देते हुए कहा कि आप सभी के मांगों को सरकार द्वारा पूरा करने का प्रयास करेंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष विनोद भाई महामंत्री सुरेंद्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद करीम सहित, राम प्रकाश चौधरी, जितेंद्र तिवारी, तिलक राम वर्मा,सुनील तिवारी, श्रीनिवास,दूधनाथ,अंकुर,गजाधर, राम शब्द,महेश,कमलेश,संदीप ओझा, पवन,परदेसी,हजारी, मेहंदी हसन सहित अन्य कोटेदार मौजूद रहे।
Post Views: 150