बस्त उतर प्रदेश के बस्ती जिले में कई मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने दस लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की है। कोतवाली थानाक्षेत्र के ब्लॉक रोड रौतापार निवासी विमलेश कुमार ने हंसी मजाक करने पर मोहल्ले के ही संदीप को मारपीट कर उसका सर फोड़ दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने संदीप की तहरीर पर विमलेश के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी है। हर्रैया थानाक्षेत्र के ग्राम पनेराभारी में आपसी कहासुनी को दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने मंगल प्रताप सिंह की तहरीर पर गांव के ही इन्द्र कुमार तिवारी, इन्द्रमणि और मझौआ बाबू गांव निवासी रिषभ, वेदप्रकाश व अनीश के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। छावनी थानाक्षेत्र के बछईपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सभाजीत व उनके भाई पर हमला कर उन्हें गभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के सिलसिले में स्थानीय पुलिस ने सभाजीत की तहरीर पर रामकिसुन, लालबहादुर, हरिराम और शिब्बू के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल आरम्भ कर दी है।
—