बस्ती। नीट परीक्षा परिणाम में सल्टौवा विकासखंड के मनवा गांव के प्रख्यात त्रिपाठी को 99.16 परसेंटाइल अंक मिले है। प्रख्यात के पिता रामगोपाल त्रिपाठी मुख्यमंत्री आवास लखनऊ की मेडिकल टीम में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं तथा माता मंजूलता त्रिपाठी गृहणी हैं। प्रख्यात के पिता रामगोपाल त्रिपाठी ने बताया कि प्रख्यात को 99.16 परसेंटाइल अंक नीट परीक्षा में मिले हैं। सामान्य ईडब्ल्यूएस कोटे में 2296 रैंक है। उन्होंने बताया कि प्रख्यात शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं हाईस्कूल और इंटर परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक से सफलता पाई थी। नीट की तैयारी लखनऊ में ही हुई है। उन्होंने बताया कि यह प्रख्यात का नीट का पहला ही प्रयास था।
Post Views: 439