बस्ती – मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने गौ संरक्षण केंद्र कठवतिया सावडीह का निरीक्षण किया। यहां उन्होने पशुओं के रख-रखाव एवं साफ-सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल किया। उन्होने पाया कि हरे चारे की व्यवस्था नही है, जिस पर एसडीएम हर्रैया व बीडीओ द्वारा बताया गया कि हरे चारे की बुआई की गयी थी परन्तु पानी की व्यवस्था ना होने के कारण सूख गया। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि तत्काल बोरिंग की व्यवस्था करायी जाय, जिससे सिंचाई के साथ-साथ पशुओं के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था हो सके।
उन्होने निरीक्षण में यह भी पाया कि कुछ पशुओं का जीओ टैगिंग नही हुआ है, जिस पर उन्होने पशुचिकित्साधिकारी को एक सप्ताह के भीतर जीओ टैगिंग कराने का निर्देश दिया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि केन्द्र पर छायादार पौध लगाये जाय। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हर्रैया गुलाब चंद्र, बीडीओ बर्षा बंग, तहसीलदार मिथलेश चौधरी, एडीओ पंचायत, प्रधान प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह उपस्थित रहें।