कोलकाता,02 जून । लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल्स जारी होने के बाद देर रात पश्चिम बंगाल के नादिया में एक भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान नादिया निवासी हफीजुल शेख के रूप में की है।इधर, मृतक के परिजनों का आरोप है कि हफीजुल कुछ पहले ही भाजपा में शामिल हुआ था और इसके चलते उसकी हत्या की गई है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि हफीजुल रात को चाय की दुकान पर था, तभी उसकी सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।इधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक और आरोपी दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्तारी के बाद हत्या के कारणों का पता लगाएगी।
बता दें कि 22 मई को नंदीग्राम में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, जिसमें भाजपा की महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई थी और 7 अन्य घायल हुए थे।भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया था।इसी तरह छठे चरण के मतदान के दिन पूर्वी मिदनापुर में एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। टीएमसी ने भाजपा पर इसका आरोप लगाया था।