केन्द्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ द्वारा कराया गया योगाभ्यास, चित्र प्रदर्शनी देखने को उमड़ी भीड़

लखनऊ –  केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केंद्रीय विद्यालय, गोमतीनगर में आज विद्यार्थियों, शिक्षकों व आमजन के बीच योगाभ्यास कार्यक्रम कराया गया व साथ में केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमे देखने वालों की भीड़ उमड़ रही है।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विजय कुमार, सहायक उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ परिक्षेत्र ने विद्यार्थियों को योग की महत्ता को बताते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों से 21 जून को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आज के तारीख को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया गया। प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग करके अपने स्वास्थ्य को सही बनाया जा सकता है । प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे कि वह निरोग जीवन व्यतीत कर सके।

इस अवसर पर श्री मनोज कुमार वर्मा, निदेशक ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के योगाभ्यास व चित्र प्रदर्शनी का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मष्तिष्क का वास होता है। हम सभी को प्रत्येक दिन योग करना चाहिए।

इस अवसर पर श्री चंद्रभूषण वर्मा, प्रधानाचार्य, केंद्रीय विद्यालय, दीपचंद, शारीरिक शिक्षा टीचर ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए योग की महत्ता पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने योगाभ्यास व चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजन के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा की 21 जून 2023 को केंद्रीय विद्यालय, गोमती नगर में विभाग की तरफ से सुबह 7 बजे से योगाभ्यास और चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। चित्र प्रदर्शनी 22 जून तक आमजन के लिए निःशुल्क देखने के लिए खुली रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग करके ही निरोग रह सकता है। सभी को निरोग रहने के लिए विभाग की तरफ से ब्यापक पैमाने पर योग के प्रति जागरूकता और प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है।

सुश्री प्रीति चौधरी, योग प्रशिक्षक, केंद्रीय विद्यालय ने सभी उपस्थित जनसमूह को विभिन्न मुद्राओं से संबंधित योगाभ्यास कराया।

कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ द्वारा योग पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गयी जिसमे विजयी प्रतिभागियों को केन्द्रीय संचार ब्यूरो की ओर से मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राकेश कुमार श्रीवास्तव, ए के सिंह, श्रीमती कल्पना, श्रीमती सरस्वती सिंह, लक्ष्मण शर्मा, जितेंद्र पाल, रविंद्र शुक्ला, राम कुमार, सहित सभी शिक्षक व सैकड़ों विद्यर्थियों की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *