महिला पर पति ने किया चाकू से जानलेवा हमला

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में सोमवार की रात  एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर प्राण घातक हमला कर दिया। घायल महिला को पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। उक्त गांव के निषाद बस्ती निवासी  जितेंद कुमार निषाद की शादी वर्ष 2010 में बक्षा थाना क्षेत्र के खमपुर गांव निवासी बसन्त लाल निषाद की पुत्री सविता निषाद से हुई थी। दोनो के एक पुत्री साक्षी निषाद 9 वर्ष तथा पुत्र अनमोल 5 वर्ष है।शादी के कुछ दिन बाद से ही जितेंद पत्नी को मारता पीटता था।कई बार दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर पंचायत भी हुई।पंचायत के बाद कुछ दिन दोनो में मामला ठीक ठाक रहता।उसके बाद जितेंद पत्नी से मारपीट करने लगता। डेढ़ वर्ष पूर्व पत्नी मायके चली गयी।उसने पति पर दहेज मांगने तथा मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाया था।उसी मामले में सोमवार को कोर्ट में दोनो की पेशी थी।न्यायाधीश ने दोनो को समझाबुझाकर दो दिन एक साथ रहकर मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से निर्णय लेने का आदेश दिया।कोर्ट के आदेश के बाद सविता सोमवार की शाम को अपने भाई के साथ ससुराल आ गयी।रात को खाना खा कर वह सोई थी कि सविता के शोर मचाने की आवाज आने लगी घर तथा आसपास के लोग मौके ओर पहुंच गए।वहां देखा तो सविता के पति जितेंद ने सविता के गले,हाथ तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू से हमला करके गम्भीररूप से घायल कर चुका था।सविता खून से लथपथ पड़ी तड़प रही थी। लोगो ने 112 डायल पर फोन करके पुलिस को सूचना दिया।मामले की गम्भीरता देखते हुए 112 डायल पुलिस ने थानाप्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह को घटना की जानकारी दिया।सूचना मिलते ही थानाप्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह तत्काल मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।वहां पहुंचकर सविता को जिला चिकित्सालय भिजवाया।आरोपी पति मौके से फरार हो गया।थानाप्रभारी ने बताया कि सविता के भाई सुरेश की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया। उसको गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *