एनटीपीसी टांडा में उत्साहपूर्वक मनाया गया 9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

अम्बेडकर नगर – एनटीपीसी टांडा में 9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 उत्साहपूर्वक मनाया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी टांडा टाउनशिप के उमंग स्टेडियम में प्रातः 06.00 बजे किया गया। योग प्रशिक्षक एवं पूर्व एनटीपीसी कर्मचारी मोहिंदर सिंह द्वारा विविध योगासनों को अत्यन्त सहज एवं सुरुचिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक, बी.सी. पलेई ने कहा कि इस वर्ष के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के विषय ‘‘हर आँगन योग‘‘ एवं “वसुधैव कुटुम्बकम हेतु योग” को याद रखें तथा सभी के बेहतर स्वास्थ्य के लक्ष्य को आगे बढ़ाने का कार्य करें।

योगाभ्यास कार्यक्रम में एनटीपीसी टांडा के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी, गरिमा महिला मंडल की सदस्याएं, के.औ.सु.ब. के जवान परिवार सहित उपस्थित रहे।

योग प्रशिक्षक मोहिंदर सिंह ने आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी सामान्य योग दिशा निर्देशों के अनुसरण में विविध आसनों का भलीभाति अभ्यास कराया।

ध्यातव्य है कि 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2023 पर एनटीपीसी टांडा में 19 जून से 24 जून 2023 तक विभिन्न योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इस 06 दिवसीय कार्यशाला में योग के महत्व पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा सत्र भी आयोजित हो रहे हैं| इसी क्रम में आज योग दिवस के अवसर पर महिलाओं एवं पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग “योग के महत्व” विषय पर चर्चा सत्रों का अयोजान कर्मचारी विकास केन्द्र में किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *