लोकसभा चुनाव के छठे चरण की जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़े पूरी रिपोर्ट

 

बस्ती , उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आज छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और एक विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होगा। 40-फर्रूखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मतदेय स्थल 343 प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान पर पुनर्मतदान किया जायेगा।मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।छठवें चरण में कुल 2,70,69,874 मतदाता हैं, जिसमें 1,43,30,361 पुरुष, 1,27,38,257 महिला और 1,256 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 162 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 146 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी हैं।
छठवें चरण में सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में और सबसे कम 6 प्रत्याशी डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। छठवें चरण के चुनाव में कुल 28,171 मतदेय स्थल हैं, जिसमें से 3978 क्रिटिकल हैं। विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी में कुल 3,63,234 मतदाता हैं, जिसमें 1,93,822 पुरुष, 1,69,393 महिला और 19 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।मतदान के लिए कुल 5,983 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जाएगा।
मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है।मतदान की अवधि में सभी बी0एल0ओ0 मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित रहेंगे और आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे।दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलंटियर की व्यवस्था की गई है। मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान के लिए मान्य होंगे।
मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत टोल-फ्री नं0- 1800-180-1950 प्रदेशस्तर पर तथा 1950 जिलास्तर पर काल करके दर्ज करायी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *