कूरेभार/सुलतानपुर()। शुक्रवार की भोर लगभग 3.30 बजे थाना क्षेत्र कूरेभार के (मियांगंज पटना चौराहा) के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाजपा नेता को टक्कर मार दिया। जिससे भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें आनन फानन में सीएचसी कूरेभार पहुंचाया, जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताविक उमेश चंद्र दूबे (55)पुत्र स्व. राम सुख दूबे मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा धनपतगंज,निवासी दूबे का पुरवा मजरे पुरखीपुर का 17 दिवसीय नाती की बीते गुरुवार को लखनऊ के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिसका अंतिम संस्कार गुरुवार की सायं गांव में कर दिया गया था। इस घटना को सुनकर मृतक का साला उनके घर आ रहा था, जिसे लेने के लिए वे अपनी बाइक से भोर में ही कूरेभार के लिए बाइक से निकल पड़े, जैसे ही वे मियागंज (पटना चौराहा) के पास पहुंचे ही थे, कि बिपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस बावत प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्र ने बताया शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सुलतानपुर भेज दिया गया है। अभी परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।