अनुराग लक्ष्य, 23 मई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी ,
मुम्बई संवाददाता ।
आप को याद होगा कि 13 मई के समाचार में मैंने जिस आंधी और तूफान जिक्र किया था उसमे वडाला में 14 माले का पार्किंग स्ट्रूकचर गिर जाने के साथ नाला सुपाड़ा में हजरत बुलंद शाह का विशाल दरवाजा धोवस्त हो गया। इसी के साथ कोटरी बिरिज के पास एक रेलवे का पोल गिर गया। इसी के साथ इस क्रम में घाटकोपर ईस्ट में एक बड़ी होर्डिंग के गिर जाने से कई व्यक्ति के मर जाने की भी आशंका जताई गई थी। अब इस मामले में घायल हुए एक व्यक्ति की आज और मौत हो गई। जो अब इस हादसे में मरने वालो की संख्या 17 हो गई है। साथ ही 74 घायल लोगों का इलाज अब भी चल रहा है।
घाटकोपर होर्डिंग ढहने की घटना की जांच के लिए 6 सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया गया है। टीम का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर की देख रेख में यूनिट सात के परभारी इंस्पेक्टर महेश तावड़े करेंगे।