अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस :
– शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में होगा विश्व योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम
– सभी ब्लॉकों के मनरेगा कार्यस्थलों व अमृत सरोवरों पर होगा योग कार्यक्रम
बस्ती । जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। गुरू वशिष्ठ की नगरी में यहां अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में एक साथ पांच हजार लोग योग करेंगे। यह जानकारी देते हुए डीएम प्रियंका निरंजन ने दी। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 21 जून को जिले में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम समूचे जनपद में एक साथ सुबह पांच बजे से आयोजित होगा। इसके लिए सभी अधिकारियों को पहले से ही जिम्मेदारी दे दी गई है।डीएम ने मंगलवार को अधिकारियों की मीटिंग अपने कार्यालय में ली। उन्होंने कहा कि करीब 5 हजार लोग एक साथ योग करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद हरीश द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यहां पर विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। कार्यक्रम को लेकर जिले भर में अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अमोढ़ा स्थित रामरेखा मंदिर परिसर में विश्व योग्य दिवस पर सुबह छह बजे कार्यक्र आयोजित किया गया है। इसके अलावा विकास खंड स्तर के कार्यक्रम के लिए संबंधित एसडीएम नोडल रहेंगे। यह कार्यक्रम आयुष विभाग की ओर से मनाया जा रहा है। व्यवस्था के नोडल जिला आयुर्वेदिक अधिकारी रहेंगे। सभी ब्लाकों के मनरेगा कामगारों के कार्य स्थलों पर योग कार्यक्रम तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार चलेगा साथ ही ग्राम पंचायतों के सभी अमृत सरोवरों पर भी योग कार्यक्रम आयोजित होगा।
– –
-सभी विभागों में भी मनेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
जनपद न्यायालय, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा व महाविद्यालयों, पुलिस विभाग, जिला कारागार, पंचायत एवं विकास विभाग, खेल विभाग के अतिरिक्त सभी विभागों के तहसील व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी तथा जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारी तथा इच्छुक आम जनमानस इन योग कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
—
-बीएसए ने शिक्षकों के साथ किया योगाभ्यास
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इन्द्रजीत प्रजापति के नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में शिक्षक सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम बस्ती के प्रांगण में योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। योगाभ्यास के बाद बीएसए और शिक्षकों ने मिलकर नॉर्मल स्कूल के परिसर में स्थित परिषदीय विद्यालय के प्रांगण की साफ-सफाई भी किया। योगाभ्यास कार्यक्रम के तहत योग प्रशिक्षक ने प्राणायाम व योग कराए गए। योगाभ्यास और विद्यालय परिसर सफाई के अवसर पर आशीष श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, सूर्य प्रकाश शुक्ल, ज्ञान उपाध्याय, राकेश प्रताप सिंह, अशोक कुमार यादव, मोहम्मद फैजान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।
—