अनुराग लक्ष्य 20 मई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
मुंबई का मौसम आज बहुत ही खुशगवार है। धूप छांव के बीच मतदान अपनी मंज़िल की तरफ बढ़ रहा है। मतदाताओं में आज के इस लोकसभा चुनाव में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।
परशाशन इस चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। धारा 144 का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।
मतदाताओं के अपने अपने मत हैं। और विचार हैं। जो अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो रहे हैं। पर मतदाताओं से बात चीत करने पर इतना तो साफ दिखाई दे रहा कि महाराष्ट्र के इस चुनाव में शिवसेना वर्सेज शिवसेना ही की ही लड़ाई है।
धारावी के एक बुजुर्गवार हमीद कुरैशी की बात अगर मानें तो उनका साफ यह कहना है कि इस लोकसभा चुनाव 2024 में हर बार यूपी सरकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाती चली आई है लेकिन इस बार यह तय है कि इस बार महाराष्ट्र की जनता बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
आगे यह भी कहा कि इस चुनाव में उद्धव ठाकरे ने अगर 40 सीट भी निकाल लिया तो तस्वीर कुछ और ही होगी।