बस्ती। आगामी 21 जून को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित विश्व योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित है, शासन-प्रशासन के देखरेख में विश्व योग दिवस का प्रोटोकॉल अभ्यास कराया जाना है, कार्यक्रम में योगदान हेतु मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती डॉ राजेश कुमार प्रजापति द्वारा स्काउट गाइड टीम बस्ती को कार्यक्रम में सहयोग का निर्देश प्राप्त हुआ है, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त डीएस यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड बस्ती डॉ इंद्रजीत प्रजापति के नेतृत्व में सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी, स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह, गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, सचिव डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवं जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, जिला संगठन कमिश्नर गाइड संगीता प्रजापति की देख रेख में विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड रोवर रेंजर वालंटियर्स अपने यूनिट लीडर और प्रधानाचार्य के देख रेख में विश्व योग दिवस को भभ्य बनाने में अपना योगदान देंगे।