चित्रकूट रुपये न देने पर पिता के सिर पर लोहे की राड से पुत्र ने हमला कर दिया। जिसके चलते पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देखकर पुत्र मौके से भाग गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने कर्वी कोतवाली में तहरीर दी है।
कर्वी कोतवाली अंतर्गत गढ़ीवा निवासी पिता चुनकाई यादव (80) शुक्रवार की सुबह अपने घर में खाना खा रहा था। तभी उसका पुत्र लक्ष्मी उर्फ बाबा आया और उससे दो सौ रुपये की मांग करने लगा। पिता ने रुपये देने से मना कर दिया। जिससे गुस्साए पुत्र ने पिता के ऊपर अचानक लोहे की राड से सिर पर हमला कर दिया और वहां से भाग गया। जिसके चलते पिता गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजनों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, घायल ने कर्वी कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।