टीकमगढ़,14 मई जिले में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का खुलाया करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरेापियों के पास से 100 और 200 रुपये के 22 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। इसके अलावा कपड़े युवकों के पास से एक प्रिंटर मशीन भी जब्त की गई है। इसके माध्यम से यह जाली नोट छापकर ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों पर चलाते थे। मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि पकड़े गए युवक प्रिंटर से नकली नेाट छाप कर ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी-छोटी दुकानों पर चलाते थे, जिन्हें थाना बम्हौरी कला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में राकेश कुशवाहा, राजेंद्र कुशवाहा और रूपेन्द्र अहिरवार के नाम प्रमुख हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।