बस्ती 14 मई होनी को कौन टाल सकता है पल भर में खुशियां मातम में तब्दील हो गई आपको बताते चलें यह घटना दुबौलिया थाना क्षेत्र के बाबा निहाल दास कुटी उमरिया में 9 वर्षीय बच्चे को लेकर मुंडन में शामिल में होने के लिए आए थे बच्चा स्नान करते समय गहरे पानी में चला गया जब तक परिजन कुछ समझ पाते पोखरा में कूदते ,तब तक बच्चा गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई परिजन मृत बच्चों को लेकर आऩ फानन में घर के लिए रवाना हो गए इस घटना से घर के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।