प्रयागराज । पति की मौत के बाद घर और रिश्तेदार शव को कब्र में दफनाने पहुंचे और दूसरी तरफ पत्नी अपने प्रेमी संग भाग निकली। घटना के बाद युवक की मौत पर पड़े पर्दे को उठाने के लिए पुलिस ने कब्र खोदवाकर युवक के शव को बाहर निकलवा लिया। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है। पूरी कहानी पति- पत्नी के प्रेमी की बताई जा रही है। घरवालो ने लड़की के प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विसरा को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगापार इलाके के मऊआइमा थाना क्षेत्र में सकरामऊ गांव के रहने वाले छेदीलाल के बेटे शिवदास पटेल (30) ने 7 महीने पहले प्रतापगढ़ के मान्धाता खमपुर गांव की रहने वाली सुषमा से प्रेम विवाह किया था। 27 अप्रैल की रात शिवदास के मुंह से अचानक झाग निकलने लगा। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर भागे। जहां उसकी मौत हो गयी।जिसके बाद मृतक शिवदास के शव को नवाबगंज के कछार में सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
उधर शव दफनाने के बाद दूसरे दिन ही मृतक शिवदास की पत्नी अचानक से गायब हो गयी। जिसके बाद घरवालों ने काफी खोजबीन की। परिजनों के घर के सामानों को देखना शुरु किया। जिसके बाद पता लगा कि घर के जेवरात, कीमती सामान सब गायब है। इस मामले में भाई राजेश पटेल ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे शिवदास की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी। जिसमे शक गहराया गया कि उसके भाई को जहर देकर मारा गया है।
मृतक शिवदास को 28 अप्रैल को दफन किया गया। 15 दिन के बाद 12 मई को पुलिस ने मृतक शिवदास को कब्र से खोदवाकर बाहर निकलवा लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गयी। पैनल में किये गये पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद पूरी सच्चाई सामने आएगी। वहीं पुलिस मृतक शिवदास की पत्नी की तलाश कर रही है।