बहराइच-स्थानीय बुद्धा पब्लिक स्कूल की इंटरमीडिएट की छात्रा कुमारी सिदरा अजमल ने 91% अंक प्राप्त कर जिले व विद्यालय का नाम रोशन किया हैl ज्ञात हो कि कुमारी सिदरा अजमल एक मेधावी छात्रा है जिसने इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड से इण्टरमीडिएट की परीक्षा दी थीl जिसमें उसे 91% अंक प्राप्त हुए हैंl जानकारी के अनुसार कुमारी सिदरा अजमल बीबीए करने की इच्छुक है, इसलिए उसने दिल्ली स्थित जामिया यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा दी हैlजिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं में कुमारी सिदरा अजमल के उज्जवल भविष्य की कामना विद्यालय प्रबंधन व परिवार के लोगों के साथ ही कौमी एकता सोसाइटी के उपाध्यक्ष सैयद अकरम सईद ने की हैl