बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया में जनपद के कुल 450 शिक्षकों ने आवेदन किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इन्द्रजीत प्रजापति ने बताया कि जितने शिक्षकों ने आवेदन किया है सभी की सत्यापन प्रक्रिया गतिमान है। बताया कि सोमवार तक 450 में से 200 से अधिक शिक्षकों का सत्यापन हो चुका है मंगलवार को सत्यापन के आखिरी दिन शेष शिक्षकों के आवेदन का सत्यापन कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तबादले के लिए शिक्षकों द्वारा की गई सेवा, महिला शिक्षक, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व शिक्षिका, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व शिक्षिका, असाध्य अथवा गम्भीर रोग से ग्रसित शिक्षक व शिक्षिका आदि के लिए भारांक शासन द्वारा तय किया गया है। भारांक के लिए शिक्षकों द्वारा जो प्रमाण पत्र लगाए गए हैं उसकी जांच शासन के निर्देशानुसार की जा रही है।
बीएसए ने बताया कि योग दिवस के दृष्टिगत जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय मंगलवार व बुधवार को खुले रहेंगे मंगलवार को विद्यालयों की साफ-सफाई की जाएगी और बुधवार को सभी विद्यालयों में योग दिवस कार्यक्रम मनाया जाएगा।