पंडित फाउंडेशन ट्रस्ट के लोगो ने परशुराम जयंती पर प्रधानमंत्री से अवकाश की रक्खी मांग.

 

 

अयोध्या धाम मे पंडित फाउंडेशन ट्रस्ट भारत रजिस्टर्ड के द्वारा भगवान परशुराम जी के जन्मदिवस के उपलक्ष मे हवन-पूजन व शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे व्यास श्री माधवानंद महाराज के द्वारा कथा एवं हवन-पूजन विधी पूर्वक सम्पन्न हुआ। पंडित फाउंडेशन ट्रस्ट भारत रजिस्टर्ड के चेयरमैन पंडित तीरथ प्रकाश वत्स फरसे वाले व महापौर व निगम पार्षद अयोध्या धाम को भगवान परशुराम जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय अवकाश करवाने हेतू भारत सरकार से मांग की गई। जिसके लिए अध्यक्ष तीरथ ने बातया कि वो पहले भी भारत के प्रधानमंत्री मोदी को दो बार पत्र लिख चुके है आगे भी इसकी मांग करेंगे जरूरत पड़ी तो परशुराम भगवान के जन्मदिन पर अवकाश हेतु अनशन भी करेंगे ll इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण भारद्वाज उपाध्यक्ष,व सतीश कुमार गौड प्रभारी हरियाणा,जे.पी.शर्मा महासचिव हरियाणा,और ओ.पी.शर्मा, जिला प्रभारी, सुभाष चन्द्र शर्मा कैशियर गुरुग्राम, हरि प्रकाश शर्मा नजफगढ, कृष्ण अवतार शर्मा संयोजक, आओ चले मंदिर की ओर आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *