सुपरकिंड्ज एकेडमी के समर कैम्प समापन पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

बस्ती। सुपरकिड्ज एकेडमी के समर कैंप दूसरे सीजन का ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया।

गांधीनगर के शिवनगर तुरकहिया स्थित सुपरकिड्ज एकेडमी के समर कैम्प के समापन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गणेश वंदना, देशभक्ति गीत “हम इंडिया वाले”, “मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा”, “कुछ है जुनून, कुछ पागल पन है” सहित विभिन्न गानों पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। फादर्स डे के अवसर पर अपूर्व सिंह द्वारा “पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा” एवं सुपरकिड्ज लिटिल चैम्प नित्या, सुप्रिया, आव्या सभी 3 वर्ष से कम उम्र के बच्चियों द्वारा प्रस्तुत “चंदा चमके चमचम” बड़ा ही मनमोहक और आकर्षण का केंद्र रहा।

मुख्य अतिथि महेश शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तपती हुई गर्मी में अपने बच्चो को समर कैंप में आने का और स्कूल से हट कर कुछ नया सीखने का अवसर दिया, इसके लिए सभी अभिभावक बधाई के पात्र हैं। कहा कि बच्चों को समर कैम्प के माध्यम से खेल खेल में पढ़ने की रुचि पैदा करने में समर कैम्प बहुत उपयोगी साबित होगा। बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए उनको स्कूल में उनके मन की चीज़ें होते रहना बेहद जरूरी है, ये कैम्प ऐसा करने में बच्चों का सहयोगी बनेगा साथ ही साथ बच्चों को और भी कई तरीके की जानकारियां जैसे सिंगिंग, डांसिंग, आर्ट एवं क्राफ्ट, सेल्फ डिफेंस सहित कई चीजें बच्चों ने सीखी है। इससे उनका मानशिक विकास भी होगा और वो स्कूल आने में भी अपनी रुचि दिखाएंगे।

विशिष्ठ अतिथि राणा दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर ऐसे कैम्प होते रहने चाहिए, सुपरकिड्ज़ बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ उन्हें और भी कई प्रकार के प्रतिभाओं की सीख दे रहा है।

संस्था की डायरेक्टर श्वेता सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समर कैंप के अनुभवों को साझा किया और बताया कि इस गर्मी में भी बच्चों ने बड़े ही उत्साह से कैंप में भाग लिया और प्रतिदिन योगासन, प्राणायाम, खेलकूद, डांस, सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षण के बाद बच्चे घर नही जाना चाहते थे।

समाज सेवी विवेक गिरोत्रा, स्कन्द गिरोत्रा,महेंद्र मधेशिया, सौरभ तुलस्यान, पत्रकार इमरान अली, संतोष सिंह ने समर कैम्प के प्रतिभागियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया और प्रशिक्षक अश्वनी राज, विनीत गुप्ता, अर्पिता सिंह, रश्मि सिंह, नेहा सिंह, शुभी श्रीवास्तव, नीतू तुलस्यान, सृष्टि, शालू , शिवानी वरुण, को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।

अंत में डायरेक्टर श्वेता सिंह ने सभी अतिथियों के साथ साथ स्कूल के शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर अनूप खरे, विशिष्ठ गोयल, डॉ पंकज सिंह, धनंजय श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, मो.इरफ़ान ,नेहा श्रीवास्तव, प्रियंका जयसवाल, बंदना पाण्डेय, निशी सिंह, निधि सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *