बस्ती। आज दिनांक 9 मई 2024 दिन बृहस्पतिवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वीप टीम द्वारा आगामी कार्यक्रम के लिए युद्ध स्तर पर स्लोगन तख्ती, चार्ट , सेल्फी प्वाइंट, पिंक बूथ सजावट के लिए सामग्री, हस्तलिखित नोटिस शीट का निर्माण किया जा रहा है जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के नेतृत्व में स्वीप कोर सदस्य आशीष श्रीवास्तव कुलदीप सिंह, राकेश पांडेय, जयप्रकाश श्रीवास्तव, सत्या पांडेय, अंगद पांडेय, निधि सिंह नेहा यादव, दिव्यांश त्रिपाठी आदि लोग शामिल रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि स्वीप कोर सदस्यों द्वारा हस्तलिखित बैनर, स्लोगन, तख्ती, चार्ट, सेल्फी प्वाइंट आदि बनाया जा रहा है जो आकर्षक होने के साथ-साथ मतदान जागरूकता के सार्थकता को रेखांकित करता है शेड्यूल के अनुसार दिनांक 10 मई को जनपद के विद्यालयों में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता कराया जाना शामिल है, प्रतियोगिता के उपरांत उत्कृष्ट निबंध को द्वितीय पाली की असेम्बली में आमंत्रित अभिभावकों के सम्मुख सफल छात्रों द्वारा पठन किया जाएगा जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत मतदान की ज्योति जलेगी।