सत्रह लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

बस्ती उतर प्रदेश  के बस्ती जिले में सात  स्थानों पर  हुई आपसी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीड़ितो की तहरीर पर 23 लोगों पर केस दर्ज कार्रवाई की है। लालगंज थानाक्षेत्र के धौरूखोर गांव में विद्युत कनेक्शन को लेकर फूलनदेवी की बेटी नीतू की उनकी सगे पट्टीदार देवेन्द्र, धर्मेन्द्र, योगेन्दर व जगराम ने मिल कर मारपीट कर घायल कर दिया। सोनहा थानाक्षेत्र के नरखोरिया गांव में ताड़ी छिलने वाली हसिया से हमला कर वृजभवन तिवारी निवासी नरखारिया को भानपुर निवासी मनोज पासवान ने मारपीट कर घायल कर दिया। कलवारी थानाक्षेत्र के लखनपुर गांव निवासनी सावित्री को दुबौलिया थानाक्षेत्र के जोगवापुर गांव निवासी झिन्नू, सनोज समेत तीन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के करौजी गनेशपुर में पुरानी रंजिश को लेकर कबूतरा देवी को गांव के ही राजू ने मारपीट कर घायल कर दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल आरम्भ कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *