व्यय प्रेक्षक द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी, वीएसटी, वीवीटी एवं लेखा टीम के प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर । लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित मा0 प्रेक्षक (व्यय) श्री ब्रजेश किशोर सिंह (आई0आर0एस0) द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 62-संतकबीरनगर के विधानसभा-खलीलाबाद के अन्तर्गत कार्यालय, वरिष्ठ कोषाधिकारी संतकबीरनगर में वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार के साथ वीडियो सर्विसलांस टीम (V.S.T.), विडियो विविंग टीम (V.V.T.) तथा सहायक व्यय प्रेक्षकों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन सम्बन्धी अभिलेखों की समीक्षा की गयी तथा अपने-अपने कार्यों को चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान मा0 व्यय प्रेक्षक महोदय द्वारा 312-मेहदावल, 313-खलीलाबाद एवं 314-धनघटा की वीएसटी, वीवीटी एवं लेखा टीम के प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रेक्षक के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रेक्षक महोदय द्वारा अब तक लेखा टीम द्वारा कितना खर्च अंकित किया गया है, की भी विस्तृत जानकारी ली गई। साथ ही सभी टीमों को किस प्रकार से कार्य करना है तथा कैसे समन्वय बनाना है आदि के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। चुनाव से 72 घंटे पूर्व से किस प्रकार की रणनीति बनाई जाए इस पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

मा0 व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी टीमों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पूरी सतर्कता के साथ सभी कार्यों को संपन्न करना है, किसी भी टीम को कार्य से संबंधित यदि कोई समस्या आती है तो वह सीधे मा0 प्रेक्षक से संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार, लाइज़न ऑफिसर व्यय प्रेक्षक/अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा जेपी तिवारी, सहायक व्यय प्रेक्षक संजीव गुप्ता, सुधाकर यादव एवं अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *