जौनपुर – जौनपुर कजाकिस्तान में हुए एशिया चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल पाकर देश का नाम रौशन करने वाले धर्मापुर ब्लाक के गजना गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय पहलवान लालमन यादव के पुत्र पहलवान सौरभ यादव का गौराबादशाहपुर कस्बा के चोरसंड में भव्य स्वागत किया गया। समाजसेवी मोहम्मद जैद हिटलर के आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में लोगों ने पहलवान का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। हिटलर ने पहलवान को पांच हजार एक रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस अवसरपर व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मोहम्मद इकराम अंसारी, अकसम सिद्दीकी, लालबहादुर पाल, हाफिज रेहान, विश्राम प्रजापति, मोहम्मद अरशद, नूर आलम, अबुसाद, अलीशेर, मौलाना नौशाद, मो. हारुन आदि उपस्थित रहे।