रुडकी। चमन लाल महाविद्यालय में स्वच्छता सप्ताह अभियान का समापन प्रबंध समिति सचिव अरुण हरित ने किया। कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस, एनसीसी एवं रोवर रेंजर के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लंढौरा के गली मोहल्लों में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दीपा अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है। इसलिए स्वच्छता अनिवार्य है। अगर हम स्वच्छ रहेंगे और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाएंगे तो तभी हम एक राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। क्रीड़ा प्रभारी विपुल सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां समाज में स्वच्छता को बढ़ावा देती है और स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण भी करती है। इस क्रम में दिनेश त्यागी, डॉ. आंचल कुमारी, मनीषा, डॉ. इरफान, रवीना, दीपा सागर, प्रदीप, फोजिया, अंजुमन ने आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाकर समाज को एक संदेश दिया। डॉ. हिमांशु व आशुतोष ने छात्र-छात्राओं को अनुशासित रखने में अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारीगण मौजूद रहे।
–