अम्बेडकर नगर।02 मई 2024 पुलिस कार्यालय अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुनकर शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए शत-प्रतिशत निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक को तत्काल फोन व वायरलेस के माध्यम से वार्ता कर निर्देशित किया, साथ ही समस्त जमीनी विवाद को चिह्नित कर पुलिस टीम को राजस्व टीम के साथ समन्वय बनाकर टीम गठित कर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण, प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु निर्देशित किया जा रहा है।